प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा-2025 के तहत अंग्रेजी एवं जीव विज्ञान विषय की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर उत्तरकुंजी देख सकते हैं।
आयोग के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रारूप में प्रमाण सहित अपनी आपत्ति डाक या व्यक्तिगत रूप से आयोग कार्यालय में तीन फरवरी की शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकता है।

