29 January 2026

यूपी कैबिनेट में आज कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्रस्ताव पास, देखें कैबिनेट के अन्य फैसले

 

यूपी कैबिनेट में आज कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्रस्ताव पास..

मुख्यमंत्री योगी

 आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2026 को हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। लगभग 8-10 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

अन्य फैसले यहाँ से देखें 👇

https://www.facebook.com/share/v/1BoDAF5c6R/


बैठक में लिए गए अन्य फैसले:


- बैठक में शहरी पुनर्विकास नीति 2026 को मंजूरी दे दी गई।


- नक्शा पास करने की प्रक्रिया सरल की जाएगी जिससे कि लोग नक्शा जरूर पास करें। विकास शुल्क के संशोधित प्राइस लागू किए जाएंगे।


- बरेली में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना होगी।


- मुरादाबाद में भी नक्षत्रशाला और विज्ञान पार्क की स्थापना होगी।