30 January 2026

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर , महत्वपूर्ण एग्जाम डेट्स

 

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने वर्ष 2026 के पूर्वार्द्ध में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने यह जानकारी आधिकारिक रूप से साझा करते हुए अभ्यर्थियों को समय से तैयारी करने की सलाह दी है।

जारी कैलेंडर के अनुसार सहायक आचार्य, प्रवक्ता (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) एवं यूपी टीईटी 2026 की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा कार्यक्रम (संभावित तिथियां)

  1. सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या–51)
    📅 18 अप्रैल 2026 (शनिवार)
    📅 19 अप्रैल 2026 (रविवार)

  2. प्रवक्ता (PGT) – विज्ञापन संख्या 02/2022
    📅 09 मई 2026 (शनिवार)
    📅 10 मई 2026 (रविवार)

  3. सहायक अध्यापक (TGT) – विज्ञापन संख्या 01/2022
    📅 03 जून 2026 (बुधवार)
    📅 04 जून 2026 (गुरुवार)

  4. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026
    📅 02 जुलाई 2026 (गुरुवार)
    📅 03 जुलाई 2026 (शुक्रवार)
    📅 04 जुलाई 2026 (शनिवार)

महत्वपूर्ण सूचनाएं

आयोग ने स्पष्ट किया है कि सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की पूर्व में प्रस्तावित परीक्षा को प्रशासनिक निर्णय के क्रम में निरस्त किया गया था। अब परीक्षा को उच्च सुरक्षा मानकों, पारदर्शिता एवं सुविधा के साथ नए सिरे से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र, पाली, प्रवेश-पत्र एवं अन्य दिशा-निर्देश समय से आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा, सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) के विषयवार आवेदन और परीक्षा संबंधी विस्तृत सूचना अलग से उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी टीईटी 2026 के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की जानकारी भी शीघ्र दी जाएगी।

आयोग के इस परीक्षा कैलेंडर से लाखों अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति तय करने में बड़ी राहत मिली है।