30 January 2026

हादसे में प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत

 

देवरिया, खुखुंदू। थाना क्षेत्र के परसिया चंदौर गांव के पास बुधवार शाम को अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक करके दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक पर सवार प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। जबकि उनका बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, दूसरे बाइक सवार को हल्की-फुल्की चोटे आईं। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। कार चालक भाग गया। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी मृतक उमेश चंद पांडेय (50) खुखुंदू क्षेत्र के परिषदीय कंपोजिट विद्यालय परसिया भगवती में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह मगहरा में एक गैस एजेंसी मालिक भी थे। बुधवार को वह स्कूल से छूटने के बाद अपने गैस एजेंसी पर तैनात कर्मचारी मगहरा निवासी संदीप यादव को लेकर मईल क्षेत्र के चकरा गोसाईं गए थे।




बाइक संदीप चला रहा था और प्रभारी प्रधानाध्यापक पीछे बैठे थे। संदीप अभी मईल-मुसैला मार्ग पर परसिया चंदौर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक बाइक में टक्कर मारते हुए फिर संदीप के बाइक में टक्कर मार दी। जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापक और संदीप दोनों सड़क पर जा गिरे।