*📌इटावा : टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद इटावा ने शिक्षकों व कर्मचारिओं के कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए BSA को पूर्व में दिया था ज्ञापन*
*🛎️TSCT संस्थापक व अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी के निर्देश के क्रम में दिनांक 2 सितंबर 2025 से 4 सिम्बर तक TSCT टीम ने पूरे प्रदेश में BSA को ज्ञापन देने का अभियान चलाया था जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा से मिलकर ज्ञापन व TSCT पत्रिका 'विचार क्रांति' भेट की गयी थी ज्ञापन के समय tsct जिला कार्यकारिणी से आदरणीय शौक़ीन सिंह जिला संयोजक इटावा,सुनील कुमार मण्डल प्रवक्ता,विकास शाक्य जिला प्रवक्ता, हरगोविन्द नायक जिला सहसंयोजक, राजेन्द्र सिंह जिला आईटीसेल, संघ प्रिय (राव साहब ) जिला मीडिया प्रभारी, प्रद्युम्न कश्यप जिला सहसंयोजक, ब्रजेश कुमार जिला सहसंयोजक, नदीम अहमद जिला सहसंयोजक एवं मंजूलता जिला सहसंयोजक आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। और महानिदेशक व मुख्यमंत्री से शिक्षकों,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों,अनुचरों व रसोइयों के लिए निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग की । BSA सर द्वारा TSCT द्वारा किये जा रहे सहयोगों की प्रशंसा किया गया था।*
*उक्त प्रकरण को शिक्षकों के हित में आदरणीय मुख्यमंत्री ज़ी ने पूर्व में संज्ञान लेकर कैशलेस चिकित्सा देने कि घोषणा की थी जिसको लेकर आज प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर आ गयी। टीचर सेल्फ केयर टीम द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री ज़ी का बहुत बहुत धन्यवाद।*
*शौक़ीन सिंह यादव*
*जिला संयोजक इटावा एवं*
*प्रदेश सहप्रभारी म. प्र.*


