30 January 2026

सीएम फेलो अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं में तीन वर्ष तक आयु सीमा में छूट मिलेगी




लखनऊ सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और यूपीएसएसएससी की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सीएम फेलो को आयु सीमा में अधिकतम तीन वर्ष तक की छूट के साथ ही अतिरिक्त अंक भी देने का फैसला किया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।



राज्य सरकार ने कई विभागों में सीएम फेलो के रूप में युवाओं को रखा हुआ है। नियमावली के अनुसार सीएम फेलो के रूप में एक वर्ष, दो वर्ष व तीन वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को आयु सीमा में क्रमश: एक, दो व तीन साल की छूट दी जाएगी। फेलो के रूप में एक वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को 100 अंक वाले पेपर में एक अंक, दो वर्ष पूरा करने वालों को दो और तीन वर्ष पूरा करने वालों को तीन अंक अधिमान के रूप में मिलेंगे।


इस तरह अधिमान के रूप में दिए जाएंगे अंक

मुख्य परीक्षाओं में जिनमें 101 से 500 अंक का पेपर है, वहां एक वर्ष वाले युवा को 1.5 नंबर, जबकि दो वर्ष पूरा करने वालों को तीन अंक मिलेंगे। तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वालों को 4.5 अंक अधिमान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार 501 से एक हजार अंक वाली मुख्य परीक्षा में एक वर्ष पूरा करने वाले को दो, दो वर्ष पूरा करने वाले को चार और तीन वर्ष पूरा करने वालों को छह अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। एक हजार से ज्यादा अंक वाली परीक्षाओं में एक वर्ष वाले को 2.5, दो वर्ष वाले को पांच एवं तीन वर्ष वाले को 7.5 अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।