31 January 2026

स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित:आधे घंटे लेट पहुंची शिक्षिका

 

 

बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरहरा में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। तय समय सुबह 10 बजे कक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन 10 बजकर 15 मिनट पर निरीक्षण के दौरान एक भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं मिला।




विद्यालय परिसर में केवल छात्र और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयां मौजूद थीं। रसोइयों ने बताया कि विद्यालय में कुल तीन महिला शिक्षकों की तैनाती है। इनमें से दो शिक्षिकाएं अवकाश पर हैं, जबकि तीसरी शिक्षिका लखनऊ से आती हैं और अक्सर देरी से पहुंचती हैं।




स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संबंधित शिक्षिका प्रतिदिन लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच विद्यालय पहुंचती हैं, जिससे छोटे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी क्रम में, सहायक अध्यापिका संगीता कश्यप 10:32 बजे विद्यालय पहुंचीं और कारण पूछने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।




इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि दोषी शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और विद्यालय समय से न पहुंचने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।