31 January 2026

सरकारी कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय

 

प्रयागराज। केंद्र और राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी-2026 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। शुक्रवार को दिसंबर-2025 का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी हो गया।


आमतौर पर बढ़ोतरी की घोषणा सरकार बाद में करती है लेकिन बढ़े हुए डीए व डीआर का भुगतान जनवरी से ही किया जाता है। कर्मचारियों को वर्तमान में 58% डीए और पेंशनरों को 58% डीआर मिल रहा है। दो फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 60 फीसदी डीए व

डीआर का लाभ मिलेगा।


एजी ऑडिट एंड एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर का सूचकांक अगर सात अंक घटता तो डीए में एक फीसदी की वृद्धि और सूचकांक 24 अंक बढ़ता तो डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होती। इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है, इसलिए डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी का आकलन पहले ही कर लिया गया था जो अब तय हो गया है।