31 January 2026

दिव्यांग शिक्षकों को मनचाहा स्कूल


लखनऊ कैंसर, लकवा,दिव्यांग और 40 किलोमीटर दूर समायोजन में भेजे गए प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं को मनचाही तैनाती मिलेगी। बीएसए ने शुक्रवार की शाम इन शिक्षकों के समायोजन का संशोधित आदेश जारी कर दिया। आदेश की प्रति मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इन्हें शनिवार को मनचाहे स्कूल में कार्यभार ग्रहण करना होगा। ‘हिन्दुस्तान’ ने शिक्षकों के समायोजन में हुई गड़बड़ियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। ‘हिन्दुस्तान’ ने आठ जनवरी के अंक में ‘कैंसर, लकवा रोगी और दिव्यांग शिक्षिकाओं का भी समायोजन’ और सात जनवरी के अंक में ‘महिला शिक्षकों का समायोजन 40 किमी दूर, नाराज शिक्षक कोर्ट जाएंगे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की है। खबर का शासन और डीएम विशाख जी ने संज्ञान लिया सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर नए सिरे से सूची जारी करने के निर्देश दिये थे। शिक्षकों ने समायोजन में हुई गड़बड़ियों को लेकर चलाई गई ‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम का आभार एवं धन्यवाद जताया है।



हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद बीमार व दूर भेजे गए करीब 100 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी। इन शिक्षकों से स्कूलों के विकल्प भी मांगे गए थे। कमेटी ने पूर्व में किए गए समायोजन पर रोक लगा थी। इन्हें अग्रिम आदेश तक पूर्व के विद्यालय में जाने के निर्देश दिये गए थे।