नई दिल्ली, एजेंसी। सोने-चांदी ने शुक्रवार को फिर रफ्तार पकड़ ली। दिल्ली में सोना 1,500 रुपये बढ़कर 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स करीब 770 अंक लुढ़क गया, निफ्टी में 241 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
सोने की कीमतों ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया। लगातार भू-राजनीतिक जोखिमों, अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख और मजबूत निवेश मांग के कारण मार्च 2020 के बाद से इस कीमती धातु ने अपना सबसे मजबूत साप्ताहिक प्रदर्शन दर्ज किया। सोने की तेजी के साथ चांदी की कीमतों में भी 9,500 रुपये यानी लगभग तीन प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। यह 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने, चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशक धारणा कमजोर रही।

