*📌इटावा : टीचर सेल्फ केयर टीम ने शिक्षक को दिया जीवनदान 50000 का चेक*
टीचर्स सेल्फ केयर टीम एक ऐसी टीम है जो हर तरह से आर्थिक सहयोग करती है जिसके संस्थापक एवं अध्यक्ष आदरणीय विवेकान्द आर्य ज़ी हैं सम्मानित साथियों आपको अवगत कराना चाहता हूं कि tsct सिर्फ मरने के बाद शिक्षकों कि मदद नहीं करती बल्कि उनके जीते ज़ी भी हर तरह से उनके साथ खड़ी रहती है। इसी क्रम में जनपद इटावा के ब्लाक महेवा से आदरणीय रत्नेश त्रिपाठी ज़ी को गंभीर बीमारी के लिए 50 हजार रूपये का चैक दिया गया। जीवन योजना से जनपद के प्रभारी मण्डल प्रवक्ता सुनील कुमार,ज़ी से प्रभारी हरगोविंद नायक जी द्वारा जानकारी दी गयी कि जीवनदान योजना का लाभ लेने के लिये दो वर्ष से नियमित वैधानिक सदस्य को यह लाभ मिलता है साथ में दो वर्ष से लगातार व्यवस्था शुल्क भी जमा होना जरुरी है। जिला संयोजक एवं मध्य प्रदेश सहप्रभारी शौक़ीन सिंह यादव ने सभी शिक्षकों से अपील की है ज्यादा से ज्यादा साथी इस योजना से जुड़ें और आवश्यकता पड़ने पर योजना का लाभ उठा सकें यह योजना पूरी तरह से एच्छीक है। जिला कार्यकारिणी ने इस महत्वपूर्ण बिन्दु पर एक आवश्यक बैठक की जिसमें मण्डल प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला प्रवक्ता विकास शाक्य,जिला आईटीसेल राजेन्द्र प्रसाद, जिला सहसंयोजक हरगोविन्द नायक, जिला सहसंयोजक प्रद्युम्न कश्यप जिला मीडियाप्रभारी राव साहब,जिला सहसंयोजक मंजू वर्मा, जिला सहसंयोजक नदीम अहमद एवं जिला सहसंयोजक ब्रजेश कुमार ज़ी उपस्थित रहे।

