लीगल टीम द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया के संदर्भ शिवेंद्र प्रताप सिंह की पोस्ट


💎जो पोस्ट आए उसके हर एक बिंदु को ध्यान से पढ़कर संयमित कमेंट की अपेक्षा रहेगी आप सबसे एक बिंदु को पढ़कर आवेश में की गई टिप्पणी के कारण आपसे टीम को दूरी न बनानी पड़े इसका ध्यान रखें ।


💎विगत में हुई चूक से सबक लेते हुए शासन हर चीज पर एहतियात बरत रहा है ।टीम भी इस बात को समझ रही है कि तमाम भर्ती विरोधी तत्व सक्रिय है पर इस समय कोरोना का आपातकाल चल रहा है चीजें सामान्य की अपेक्षा धीमी गति से हो रही है इसको समझिए । बाकी जोर पूरा है कि रिजल्ट और विज्ञापन आने के बाद कोई नया व्यर्थ का विवाद न खड़ा होने पाए ।

💎 शासन से आपकी मांग रख दी गई है कि विभाग,शैक्षिक अंक में त्रुटि संशोधन का विकल्प उपलब्ध कराएं,
मोबाइल नम्बर संशोधन का समाधान करें, प्रमाणपत्र न होने या उसमे कोई त्रुटि होने की दशा में उसके लिए अभ्यर्थी के शपथपत्र को स्वीकार करके उसे एक निश्चित समय प्रदान किया जाए ।।
उम्मीद है शासन इस निवेदन को स्वीकार करेगा । आप सब भी संयमित शब्दो मे इसकी मांग ट्विटर पर रख सकते हैं ।
ऐसा न होने की दिशा में ऐसे अभ्यर्थियों के लिए पुनः शासन से निवेदन टीम करेगी ।🙏

अगर आप सबने अशोभनीय टिप्पणी की जगह सार्थक शब्दो मे संवाद जारी रखा तो यकीन रखिये टीम के कार्यों का सार्थक परिणाम आपको समय समय पर दिखता रहेगा ।।

#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 📖
#69000लीगलटीमलखनऊ 💚🙏