शिक्षामित्रों के सभी संगठनों के नाम यह सन्देश, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


*_मान०शिवकुमार शुक्ल जी,मान०जितेंद्र शाही जी,मान०दीनानाथ दीक्षित जी,मान०हृदेश दुबे जी,मान०अभय सिंह जी ,मान०उमा देवी जी,मान समस्त नये शिक्षामित्र संगठन और पदाधिकारी गण_*


_●सर्व प्रथम आप सब को सादर नमन,मान्यवर आप सभी हम शिक्षामित्रों के संघर्ष का बिगुल विभिन्न मंचों पर फूक चुके हो किन्तु अभी तक शिक्षामित्र के स्थायित्व का कोई भी समाधान निकला हैअपितु चार हजार से अधिक शिक्षामित्र असमायिक मृत्यु के शिकार हो गये।_

_●आप सभी पदाधिकारियों मे यदि शिक्षामित्र के प्रति स्नेह हो तो आप सब *संयुक्त मांगपत्र मान०प्रधानमंत्री जी को,मान०मुख्यमंत्री जी को भेजे* जो कि अब तक आप द्वारा नहीं हो पाया है,पता नहीं किस समय का इंतजार आप कर रहे हो।_

*★प्रमुखमागें-*

_1-शिक्षामित्र सेवाविस्तार 62वर्ष तक_
_2-मानदेय 30हजार 12माह_
_3-प्रत्येक तीन वर्षो पर महगाई के अनुसार बढोत्तरी_

_●उपर्युक्त मागों को अपने पैड पर लिखकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व (मान०मुख्यमंत्री एवं मान०प्रधानमंत्री जी)को दीजिए।_
_●आप सब विधायक, ब्लाकप्रमुख ,एम एल सी,बाबाओ से खुब मिले,इससे आपकी ऊर्जा नष्ट हुआ,हम सब को भी झूठी दिलाशा आपके द्वारा मिली है।_

_●आप सब नीद से जागों,प्रत्येक शिक्षामित्र और उनका परिवार बेहद परेशान है,अत:जो भी सच्चा शिक्षामित्र है इस पोस्ट को अन्तिम शिक्षामित्र तक पहुचाने की जिम्मेवारी का निर्वहन करे,वरना यह अध्यक्ष जी लोग ही हमारे 50%समस्याओं का कारण बने है,विभिन्न प्रकार के मांगपत्र ये देकर खुद की पीठ थपथपाने मे वयस्त रहते है,यह कैसा संघर्ष है,इस मिथ्या सत्य को तोडकर एक सर्व सम्मित मांगपत्र को भेजवाने की योजना सफल बनाईये।_

_●याद रहे शिक्षामित्रों साथियो,हमे न तो चुनावी वर्ष मे अध्यक्षों को मौका देना है,और न ही सरकार को,आज से एक हो,नेक हो,हम शिक्षामित्र जीतेगें।_

*नोट :-पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे इन अध्यक्षो की नैतिकता जागे।*

निवेदक
*20वर्षो से कार्यरत शिक्षामित्र*