यूपी बोर्ड के वर्ष 2020 के हाईस्कूल और इंटर मेधावियों को टैबलेट और नकद पुरस्कार धनराशि सोमवार को वितरित की गई। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में हुए समारोह में जिले की टॉपर रही बाल निकुंज विद्यालय की अलीशा अंसारी, लखनऊ पब्लिक स्कूल के केशव और नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की दिव्यांशी जैन को एक लाख रुपए और टैबलेट दिया गया।
कुल 22 मेधावियों को टैबलेट और धनराशि दी गई। 21 हजार की धनराशि और टैबलेट लखनऊ पब्लिक स्कूल की अंकिता मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला एवं सलोनी सिंह, सेंट जेवियर पब्लिक इंटर कॉलेज के अमन, बाल गाइड इंटर कॉलेज की अंजली, अवध एजुकेशनल एकेडमी की मंतशा आदि को दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी मौजूद रहे। विधायक स्नातक क्षेत्र लखनऊ खण्ड अवनीश कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।