सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवेदनशील नहीं

फतेहपुर। 


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जिला कार्यकारिणी तथा ब्लाक कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों को मनोनीति करते हुए समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवदेनशील नहीं है।


शहर के नहर विभाग के मैदान में जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सुमित द्विवेदी ने संगठन की सदस्यता ली। जिस पर उन्हे बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष और जिला मंत्री मनोनीत किया गया। महामंत्री रवींद्र पटेल ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। शासन स्तर में मीटिंग करके शिक्षामित्रों के साथ छलावा कर रही है। मुख्य अतिथि के रूप में आए शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने सभी का मनोबल उठाया। इस मौके पर पुष्पराज सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, ओम पटेल, सर्वेश मिश्रा, विनीत सिंह, राजेश सिंह, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।