23 January 2022

आयोग ने चुनावी रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक बढ़ाई

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए चुनावी रैलियों व जनसभाओं पर 31 जनवरी तक पाबंदी बढ़ा दी है। आयोग ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया है।


31 जनवरी तक चुनाव प्रचार के लिए कोई रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक व अन्य वाहन रैली व जुलूसों की अनुमति नहीं होगी। पहले चरण के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी प्रक्रिया 27 जनवरी को पूरी होने के बाद आयोग सभाएं करने की अनुमति देने पर निर्णय लेगा। अगर अनुमति मिली तो सभाएं खुले स्थान पर सिर्फ 500 लोगों के जनसमूह के लिए होगी या खुले मैदान की कुल क्षमता का 50 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे।