स्कूलों में होंगे कार्यक्रम, निकलेंगी प्रभात फेरियां

लखनऊ। 26 जनवरी को निकलने वाली परेड का आंखों देखा हाल छह स्थानों से प्रसारित किया जाएगा। डीएम ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 6:30 बजे से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें स्कूल कॉलेजों के छात्र शामिल होंगे। साथ ही

नागरिक सुरक्षा संगठन की टोलियां बैंड सहित प्रभात फेरी में शामिल होंगी। इसमें बच्चों के हाथों में राष्ट्रध्वज रहेंगे। साथ ही ये सभी छात्र अपनी स्कूली यूनिफार्म में होंगे। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा और चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा को जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारिप्रभात फेरी निकलवाने की व्यवस्था करेंगे।