शिक्षक के साथ अभद्रता की निंदा

प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के पदाधिकारियों की बैठक बालसन चौराहे पर स्थित पार्क में हुई। इसमें नैनी जंक्शन पर सोमवार रात एयरफोर्स स्कूल नई दिल्ली में तैनात शिक्षक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला उठा।


 कहा गया कि शिक्षक डा. एकराम द्विवेदी अपनी मां के साथ नैनी जंक्शन पहुंचे तो कुछ पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और अपशब्द कहे। आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में थे। इस संबंध में जिले के उच्चाधिकारियों से लिखित व ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। बैठक में डा. हरिप्रकाश यादव, उपेंद्र वर्मा, सुधाकर ज्ञानार्थी, सुरेश पासी, शोभा मिश्रा, वंदना दीक्षित, चंदा अनूप, देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।