एनटीपीसी ने रेलवे से कहा परीक्षा का बदलें नाम

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने रेलवे को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपनी नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरीज परीक्षा का नाम बदले। एनटीपीसी को पत्र लिखने की जरूरत इसलिए महसूस हुई, क्योंकि पिछले दिनों परीक्षा में कथित धांधली को लेकर यूपी और बिहार में उम्मीदवारों ने बवाल किया था। कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक भी हुए। इस वजह से एनटीपीसी की बेवजह बदनामी हो रही है। 





दरअसल रेलवे की इस परीक्षा का संक्षिप्त नाम राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के नाम से मिलता है, इसलिए बेवजह ही एनटीपीसी की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। कई लोगों को लगता है कि यह परीक्षा एनटीपीसी से ही संबंधित है। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने पत्र में लिखा, ‘हमें विश्वास है कि रेलवे स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन मीडिया में संक्षिप्त रूप एनटीपीसी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे हमारी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंच रहा है।’ एनटीपीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई गलतफहमी न हो, इसलिए इस परीक्षा का नाम बदला जाना चाहिए।