फाउंडेशन लिटरेशी के तहत शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण


खागा विजयीपुर बीआरसी में शनिवार को फाउंडेशन लिटरेशी एवं न्यूमरेशी के तहत 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एनईपी 2020 निपुण भारत के संबंध में जानकारी दी गई।



बीईओ रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीमेट के निर्देश पर प्रथम बैच के 40 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में संख्या पूर्ण अवधारणा, डिकोडिंग, आंकलन,

40 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
कक्षा प्रबंधन, सुनना बोलना, पढ़ना, लिखना, गणित किट आदि के बारे में जानकारी दी गई। पीपी किट के जरिये प्रिंटरिच मैटेरियल और प्रोजेक्टर से दिखाया गया। उन्होंने बताया कि एआरपी नवल किशोर वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, शिवेश त्रिपाठी, जुगेश सिंह ने अलग-अलग बिंदुओं की शिक्षकों को जानकारी दी।