महत्वपूर्ण- समस्त शिक्षकगण / SRG / ARP / BEO / BSA / DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें


 महत्वपूर्ण- समस्त शिक्षकगण / SRG / ARP / BEO / BSA / DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें 

समस्त शिक्षकगण / SRG / ARP / BEO / BSA / DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें





 100 Days Reading Campaig के अंतर्गत संलग्न इन्फोग्राफिक्स इस आशय से प्रेषित है कि : 


1. व्हाट्सएप्प के माध्यम से कहानियां / पठन सामग्री बच्चों / अभिभावकों को प्रेषित करने का कष्ट करें , जिससे कि दादा - दादी , माता-पिता, साथियों, भाई-बहनों या परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता से बच्चों को घर पर ही पढ़ने के लिये प्रेरित किया जा सके । 


अगले दिवस बच्चों से कहानी सुनाने को कहा जा सकता है , उनके अपने विचार और अनुभव साझा करने के लिये कहा जा सकता है । 


2. *फोन कॉल* कर के कहानी / गतिविधि के बारे में चर्चा करें एवम निरन्तर प्रेरित एवम प्रोत्साहित करें ।


3. *प्रेरणा साथी* एवम *प्रेरणा सारथी* के माध्यम से पठन सामग्री बच्चों तक प्रेषित करना / खेल गतिविधियां कराना ।


 4. एनसीईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी), स्टोरी वीवर (https://storyweaver-org-in), प्रथम बुक्स (https://prathambooks-org), रूम टू रीड क्लाउड (https://literacycloud-org), आदि पर उपलब्ध संसाधन इस अभियान को प्रभावी बनाने में अत्यंत मददगार साबित हो सकते हैं।


➡️ प्रत्येक सप्ताह इन्नोवटिव एवम बेस्ट प्रैक्टिसेज का संकलन राज्य स्तर पर किया जायेगा । 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के उपरांत सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों को सराहा जायेगा एवम राज्य स्तर से प्रसारित किया जायेगा ।


आपसे अनुरोध है कि इस कैम्पेन को सफल बनायें एवम सफलता की कहानी और फोटोग्राफ्स / वीडियोज़ परियोजना कार्यालय से साझा करें । 


तत्क्रम में परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र , गतिविधियों की सूची के साथ पुनः प्रेषित किया जा रहा है । उक्त के साथ ही कैम्पेन का वीडियो एवम इन्फोग्राफिक्स भी आप सबके सूचनार्थ एवम उपयोगार्थ प्रेषित किया जा रहा है ।


आज्ञा से ,

महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।