सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत


वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में सोमवार की शाम पांच बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता और उनकी शिक्षिका पत्नी घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शिक्षिका मंजरी देवी (50) की मौत हो गई।

चंदौली के रतनपुर निवासी अधिवक्ता रामवृक्ष पटेल अपनी पत्नी मंजरी देवी के साथ बाइक से लंका दवा लेने जा रहे थे। कोदोपुर वन विभाग के पास जाम लगने के कारण रामवृक्ष ने बाइक धीमी की। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया।


बाइक पर पीछे बैठी मंजरी देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मंजरी देवी की मौत हो गई। उधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मंजरी देवी ग्राम, चांदीतारा, साहूपुरी पड़ाव थाना अलीनगर स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थीं।

उनका इकलौता पुत्र शिवम पटेल प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से नो एंट्री में ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर रोक की मांग की है।