पिंक रैली के आयोजन हेतु 22 फरवरी को स्कूटी युक्त गुलाबी गणवेश में शिक्षिकाओं की उपस्थिति निर्धारित समय व स्थान पर सुनिश्चित कराएं जाने के सम्बन्ध में।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज ।
पत्रांक / 21475-78/2021-22 दिनांक 18-02-2072
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
प्रयागराज
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु SWEEP कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध गतिविधियाँ संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाना है।
तत्क्रम में दिनांक 22.022022 को प्रातः 8.00 बजे कम्पनी बाग के गेट से "पिंक रैली" का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के कर कमलों द्वारा प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों की महिला शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाना है। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव खन्ड शिक्षा अधिकारी, करछना, प्रयागराज तथा श्री कैलाश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, चाका, प्रयागराज की देख-रेख में किया जायेगा।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड की 50-50 स्कूटीयुक्त गुलाबी गणवेश धारित शिक्षिकाओं की उपस्थिति उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर कम्पनी बाग के गेट पर सुनिश्चित करायें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
(प्रवीण कुमार तिवारी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज