उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मार्च में छह भर्ती परीक्षाएं कराएगा। पांच मार्च को प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा प्रस्तावित है।
राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) 2020 की मुख्य परीक्षा 13 मार्च, जबकि 15 मार्च को राजकीय डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (स्क्रीनिंग परीक्षा)-2020 होनी है। 22 मार्च को प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (शेष विषय) और सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा 23 मार्च से है।