20 February 2022

कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित


गाजीपुर, सुहवल। प्राथमिक विद्यालय नगसर मीर राय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को बूथ पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के प्रति लापरवाही और आदेश की अवहेलना के मामले में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच मनिहारी के खंड शिक्षाधिकारी को सौंपी है

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद कई बूथों पर अभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। नगसर मीर राय स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 235 के कमरों की रंगाई, सफाई, विद्युत, और शौचालय का इंतजाम नहीं कराया है। बूथ के कमरे में साढ़े तीन फीट की ऊंचाई पर विद्युत तार लटका रहा था। कमरे की दीवार गंदी थी और बल्ब भी नहीं लगा था। बताया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कोई कार्य नहीं किया है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नगसर मीर राय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया।