20 February 2022

बड़ी खबर: फर्रुखाबाद में EVM से सपा का चुनाव चिन्ह गायब, जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेंज कराई मशीन


 फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार Sunday सुबह से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी बीच फर्रुखाबाद farrukhabad से बड़ी खबर Breaking news सामने आ रही है। यहां गांव किराचीन की बूथ संख्या 38 के ईवीएम मशीन पर साइकिल का चुनाव चिन्ह ही गायब है। जिससे हड़कंप मच गया है।





बता दें कि पूरी मामला अमृतपुर विधानसभा के गांव किराचीन की बूथ संख्या 38 का है। जहां EVM में सभी राजनीतिक दलों के सिंबल दिखे पर मशीन machine ने समाजवादी पार्टी samajvadi Party' का चुनाव चिन्ह साइकिल गायब है। जिला प्रशासन की इस बड़ी चूक से मतदाता परेशान हैं। इसके बावजूद अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।