प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री को नोटिस

देवरिया। भाटपाररानी के बीईओ से फोन पर कहासुनी के मामले में बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संगठन ने भी बीईओ के स्थानांतरण की मांग की है।




बीईओ हरिओम तिवारी की निर्वाचन में ड्यूटी है। वह एईआरओ और एफएसटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। उन्होंने दो फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं बीएसए को पत्र देकर आरोप लगाया कि कंपोजिट विद्यालय जगहथा में तैनात सहायक अध्यापक विजय कुमार प्रयोग करते हुए अमर्यादित आचरण सिंह ने उनके मोबाइल पर फोन कर किया। उन्होंने आरोपी शिक्षक के उच्चाधिकारियों के प्रति अपशब्दों का निलंबन की भी संस्तुति की है। 

बीईओ भाटपाररानी के निलंबन की संस्तुति की रिपोर्ट के आधार पर कंपोजिट विद्यालय जगहथा में तैनात सहायक अध्यापक विजय कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह के अंदर उन्होंने स्पष्ट साक्ष्य नहीं दिया तो उनके खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। संतोष कुमार राय, बीएसए