सपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस जिले के डीएम को हटाया



लखनऊ। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत के बाद गोंडा के डीएम मार्कंडेय शाही को हटा दिया है। आयोग ने आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार को नया डीएम बनाया है।



सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि डीएम मार्कंडेय शाही कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शाही रिश्ते में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समधी लगते हैं। वे सांसद के निजी कार्यक्रमों में शामिल रहते हैं। इससे पहले आयोग फिरोजाबाद, कानपुर और बरेली के डीएम को हटा चुका है। ब्यूरो