निरीक्षण में बीएसए को मिलीं अनियमितताएं
फर्रुखाबाद। ब्लाक संसाधन केंद्र बढ़पुर में चल रहे प्रशिक्षण के निरीक्षण में बीएसए को अनियमितताएं और चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने बीईओ बढ़पुर व अनुपस्थित चार शिक्षकों को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। ब्लाक संसाधन केंद्र बढ़पुर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। सोमवार को बीएसए ने बीआरसी और प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बीआरसी पर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखी तो खंड शिक्षा अधिकारी ने उसको सत्यापित नहीं किया था कंप्यूटर आपरेटर वंशिता गुप्ता ब्लाक संसाधन केंद्र पर उपस्थित नहीं थीं प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति पंजिका नहीं मिली। वहां एक पन्ने पर शिक्षकों के हस्ताक्षर कराए गए थे। प्रशिक्षण स्थल पर शिक्षकों के लिए जहां नाश्ता तैयार हो रहा था, वहां गंदगी मिली। इस लापरवाही पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर को नोटिस जारी किया है। प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, शबनम नबी, सहायक अध्यापक सुमन बाथम व अजय पाल सिंह प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले सुमन बाथम व अजय पाल चार फरवरी को भी प्रशिक्षण में नहीं आए थे।