हाईकोर्ट में आज से पूरी क्षमता के साथ होगा कामकाज


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में बृहस्पतिवार से पूरी क्षमता के साथ कामकाज होगा। इस संबंध में बुधवार को हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।


हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण के कारण 15 जनवरी 2021 से कर्मचारियों की 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो रहा था। कर्मचारियों की ड्यूटी भी रोटेशन के अनुसार निर्धारित की गई थी। अब जबकि कोरोना का प्रकोप कम हो गया है तो हाईकोर्ट ने आदेश को वापस लेते हुए पूरी क्षमता के साथ काम करने का निर्णय लिया है। महानिबंधक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इलाहाबाद और लखनऊ, दोनों ही जगहों पर कोई भी कर्मचारी, अधिकारी संक्रमित नहीं है। हाईकोर्ट ने अपने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।