यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर तलाशी में पकड़े गए साल्वर

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन 4,18,507 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार को हाईस्कूल में प्रथम पाली में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में सैन्य विज्ञान और द्वितीय पाली में हिंदी, सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा हुई। पंजीकृत परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश में नौ साल्वर को अलग-अलग जिलों में पकड़ा गया है। पांच छात्राओं सहित 23 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में रेस्टीकेट किया गया है।



 हाईस्कूल में 27,81,654 और इंटरमीडिएट में 24,11,035 परीक्षार्थियों को मिलाकर बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक इसमें वह परीक्षार्थी भी सम्मिलित हैं, जो हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्व में उत्तीर्ण कर चुके हैं, लेकिन किसी एक विषय की परीक्षा के लिए फार्म भरा है। इस तरह गुरुवार की परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दोनों पालियों को मिलाकर 48,39,943 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें 44,21,436 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर तलाशी के दौरान पंजीकृत परीक्षार्थी के स्थान पर किसी दूसरे द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने की कोशिश की गई। सचिव ने बताया कि प्रयागराज में चार, गाजीपुर व फतेहपुर में दो-दो और गोंडा में एक साल्वर को पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। इसके अलावा हाईस्कूल की परीक्षा में 16 बालक और चार बालिका को और इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो बालक व एक बालिका को नकल करने के आरोप में कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा है। लखीमपुर और सीतापुर जिले से परीक्षा के संबंध में बोर्ड को सूचना देर शाम तक नहीं उपलब्ध कराई गई थी।