1060 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास

 लखनऊ : 1060 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा को हाईटेक बनाने की तैयारी है। करीब छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की नई तकनीक के माध्यम से पढ़ाई होगी।



 इसी शैक्षिक सत्र में 84 नवीन माध्यमिक विद्यालयों का संचालन भी होने जा रहा है। इन विद्यालयों में 46 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिल सकेगी। इसके लिए 2100 शिक्षक व शिक्षणेतर कार्मिकों की भर्ती होगी। सरकार 100 दिन में नवीन हाईस्कूल व इंटर कालेजों के भवनों का शिलान्यास करेगी, दस हजार छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिलेगी और करीब 703 शिक्षक व शिक्षणेतर कार्मिकों की भर्ती हो सकेगी। 1070 राजकीय विद्यालयों में सोलर पैनल की स्थापना करके बिजली पर निर्भरता से मुक्ति मिलेगी। पिछड़े व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली 6500 छात्राओं के लिए रहने के लिए 65 बालिका छात्रावासों का संचालन होगा। बालिकाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जानी है इसका मंत्रिपरिषद से अनुमोदन लिया जाएगा।