सरकारी स्कूलों के छात्रों की प्रेरणा बनेंगे पूर्व छात्र

कानपुर। सरकारी स्कूलों में पढ़कर ऊंचे ओहदे चुके पूर्व छात्र प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की प्रेरणा बनेंगे। इनको स्कूल चलो अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा ताकि इनसे प्रेरित होकर अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजे।

सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों का प्रवेश हो, इसके लिए शासन हर संभव कवायद कर रहा है। इसी क्रम में बच्चों में बेहतर करने का जुनून पैदा करने के लिए पूर्व छात्रों का सहारा लिया





दो साल से बंद स्कूल कर दिया आवंटित जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा है जो अब निजी या सरकारी क्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका में है। इन पूर्व छात्रों के जरिये बच्चों में और बेहतर करने का विश्वास जगाया जाएगा। स्कूलों की गोद लेने में भी इनकी मदद ली जाएगी ताकि  स्कूलों का कायाकल्प कर पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल दिया जा सके। साल में कम से कम एक बार पूर्व छात्र सम्मेलन कराए जाएंगे। ऐसे में बच्चे पूर्व छात्रों से सीधे रूबरू हो पाएंगे।