सिर्फ सीयूईटी के स्कोर का इस्तेमाल करें केंद्रीय विश्वविद्यालय: यूजीसी

 : विश्वविद्यालय अनुýान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा कि मंच कला और शारीरिक शिक्षा जैसे कुछ गतिविधि आधारित पाठ्यक्रमों को छोड़कर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल ‘सीयूईटी’ के स्कोर का इस्तेमाल किया जाए।




 यूजीसी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 12वीं के अंकों के बजाय संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के स्कोर अनिवार्य होंगे और विश्वविद्यालय अपने न्यूनतम योग्यता के नियम तय कर सकते हैं।यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘स्पष्ट किया जाता है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनके कालेजों को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के स्कोर का इस्तेमाल करना होगा।’ पत्र में कहा गया, ‘ललित कला, मंच कला, खेल, शारीरिक शिक्षा आदि जैसे कुछ पाठ्यक्रमों के लिए अतिरिक्त नियम लागू किए जा सकते हैं।’