बच्चों के साथ डीएम ने खाया मध्याह्न भोजन

सोनभद्र जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में सोमवार को मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। जिले में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय मुसही रॉबर्ट्सगंज से हुई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, सदर विधायक भूपेश चाव, दुद्धी विधायक रामदुलार गोड, डीएम चंद्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा अपना दल जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।




श्रावस्ती में मुख्यमंत्री के चल रहे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बेसिक शिक्षा विभाग

की तरफ से जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टीवो, एलईडी स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को दिखाया गया। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण

 



भूमिका को जाना उद्बोधन के पश्चात मां सरस्वता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके गणमान्य अतिथियों ने जनपदीय स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ को आधारशिला रखी। कंपोजिट

विद्यालय मुसही की कक्षा आठवी की छात्रा रूखी मौर्या एवं अंकिता ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संवर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप 3 विद्यार्थियों, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के कायाकल्प कार्यक्रम में सहयोग के लिए ग्राम प्रधानों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर ध्यान भोजन किया बीएसए हरिवंश कुमार, जिला समन्वयक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडेय, संतोष कुमारी के साथ मध्याहन भोजन प्रभारी एसआरजी, शिक्षक शिक्षिकाएं आदि रहे।