छात्र-छात्राओं ने क्यों छोड़ी परीक्षा, पता करेंगे शिक्षक

एटा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाल ही में हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों ने क्यों छोड़ी. इसका पता शिक्षक लगाएंगे। जिसकी आख्या शासन को भेजी जाएगी। यूपी बोर्ड द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पर विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।




उप्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में हाईस्कूल के 30572 और इंटरमीडिएट के 23699 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं 95 केंद्रों पर आयोजित कराई गई 13 अप्रैल को परीक्षाओं का समापन हो गया। चोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल के 3644 विद्यार्थी परीक्षा छोड़ गए थे जब कि इंटरमीडिएट के 1595 विद्यार्थियों ने भाग नहीं लिया था शासन की ओर से पहली बार परीक्षा परीक्षा छोडने वाले विद्यार्थियों को मॉनीटरिंग कराई जा रही है। परीक्षा छोड़े जाने की वजह का पता लगाने के लिए संबंधित विद्यालयों को हो जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षाओं में शामिल न होने वाले छात्र-छात्राओं का मन टटोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह काम शिक्षकों को करना है। तमाम बिंदुओं पर आया तैयार कर डीआईओएस दफ्तर में जमा करनी होगी। यहां से बोर्ड को ऑनलाइन भेजी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि परीक्षाएं छोड़ने वाले विद्यार्थियों की आख्या मांगी गई है। इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।