प्राथमिक विद्यालय में लगी आग, रिकॉर्ड जला

आगरा। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, नगला भुजा, अकोला में रविवार रात प्रधानाध्यापक कक्ष में आग लग गई। इससे नामांकन रजिस्टर, एसआर रजिस्टर, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और विद्यार्थियों का उपस्थिति रजिस्टर, मिड-डे मील, पत्र व्यवहार, चेक बुक आदि रिकॉर्ड जल गया। प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने कागारौल थाने में तहरीर दी है।




बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार भी सोमवार सुबह विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि  प्रधानाध्यापक कक्षका ताला टूटा था कक्ष पूरी तरह जल गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर प्रधानाध्यापक कक्ष में आग लगाई है। पुलिस इसकी जांच करेगी। विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई जा रही है। समिति ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध विद्यालय के रिकॉर्ड को सत्यापित भी करेगी। अकोला के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार को पोर्टल से विद्यालय का रिकॉर्ड जुटाने का दायित्व दिया गया है। 

गांव वाले पूर्व में तैनात शिक्षिका की कर रहे मांग 

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि विद्यालय की कोई जांच नहीं चल रही थी। दो वर्ष पहले विद्यालय बंद था. इसमें शिक्षिका रजनी चौधरी को संबद्ध कर दिया गया था। उनकी पढ़ाई और मेहनत से गांव वाले और विद्यार्थी बेहद खुश थे। विद्यालय में और शिक्षकों की तैनाती के बाद रजनी चौधरी को यहां से कार्यमुक्त कर दिया गया। गांव वाले व विद्यार्थी खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर लगातार रजनी चौधरी को विद्यालय में संबद्ध करने की मांग कर रहे हैं।