फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला पीतम का निरीक्षण किया। शिक्षिका अनुपस्थित मिली। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। बच्चे पढ़ाई में क्रम देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सोमवार को डीएम ने प्राथमिक विद्यालय नगला पीतम का निरीक्षण किया बच्चे कमरे में बैठकर पढाई कर रहे थे। डीएम ने प्रधानाध्यापक से उपस्थित रजिस्टर लेकर चैक किया और शिक्षकों से नाम पूछे शिक्षिका रोना बाजपेई अनुपस्थित मिलीं।
प्रधानाध्यापिका ने दवा लेने जाने की जानकारी दी। डीएम ने बच्चों की कापी लेकर चेक किया और किताब पढ़वा कर देखी कुछ बच्चे किताब नहीं पढ़ पाए पढ़ाई में बच्चे कमजोर देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं, उनके लिए अतिरिक्त क्लास लगाया जाए। निर्धारित समय पर बच्चों को स्कूल से जाने दिया जाए। अभिभावकों को जागरूक करें कि वह बच्चों को पढ़ने के लिए प्रतिदिन विद्यालय भेजें। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए कि अनुपस्थित शिक्षिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाए।