शिक्षक-शिक्षामित्र व अनुदेशक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराएं


औड़िहार/मरदह। प्राथमिक विद्यालय सैदपुर प्रथम से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली। बीएसए ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। 



एक भी बच्चा छूटने न पाए। सभी अभिभावक, अध्यापक इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें। 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराएं। जन चौपाल कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं 12 बच्चों का नामांकन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय इंदौर के परिसर से कंपोजिट विद्यालय तेजपुरा, इंदौर, प्रा.वि.मड़ही, मठिया, खजूरगांव, फेफरा के छात्र-छात्राओं की ओर से बैंडबाजे के साथ स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर बीईओ डा. कल्पना ने रवाना किया। रैली में बच्चों ने आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, सब पढे़ं, सब बढ़े, एक बेटी पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी, मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे आदि नारों के साथ अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया। खंड शिक्षाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। इस मौके पर प्रधान रामभुवन राम, रामसुधार यादव, गंगा गोड़, अशोक सिंह, दीनदयाल त्रिपाठी, नोडल अजय कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ राम, जयप्रकाश राम, अरविंद कुमार, शुभम पोद्दार, आशुतोष प्रताप सिंह, पुनीत सिंह, प्रभांश कुमार आदि मौजूद थे।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet