ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों में पूरे कराए जाएं सभी कार्य

बहजोई। जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत शासन की ओर से तय पैरामीटर्स के सापेक्ष कार्य कराए जाने को लेकर डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ जाहिद हुसैन ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली कि अधिकतर सरकारी स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्य अभी भी शेष हैं। 




समय रहते इन सभी सरकारी स्कूलों को तय पैरामीटर्स पर संतृप्त करना जरूरी है। इसको लेकर सभी एडीओ पंचायत अपने-अपने विकासखंडों में आने वाले सरकारी स्कूलों को संतृप्त कराना प्रारंभ कर दें। चेताते हुए कहा कि 30 अप्रैल 2022 के बाद सरकारी स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य कराकर संतृप्त किए जाने को लेकर निरीक्षण किए जाएंगे। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय बनवाना, पहले से बने टूटे व जर्जर शौचालयों की मरम्मत कराकर टाइलीकरण करवाना, ओवरहेड टैंक व मल्टीपल हैंड वॉश-बेसिन, पेयजल की व्यवस्था, कक्षा-कक्ष में टाइलीकरण आदि कार्य प्राथमिकता में शामिल रखा जाएगा।