11 April 2022

परिषदीय विद्यालयों में रहेगा दो दिनों का अवकाश, लेकिन यह होगी शर्त



परिषदीय विद्यालयों में रहेगा दो दिनों का अवकाश आइए पढ़ते हैं पूरी खबर, केन्द्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल द्वारा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पूरे देश में अवकाश घोषित कर दिया गया है. लेकिन हो सकता है, की उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को 14 अप्रैल को जाना हो स्कूल जयंती मानने के लिए फिलहाल इस दिन शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।15 अप्रैल को गुड़ फ्राइडे पड़ रहा है जिस वज़ह से अवकाश घोषित किया गया है अधिक जानकारी के लिए निचे आप अवकाश तालिका के माध्यम से भी पूरी छुट्टियां की लिस्ट देख सकते हैं।