रिक्त ब्लाकों पर पांच बीईओ ने पदभार संभाला


 मिर्जापुर बेसिक शिक्षा विभाग में नई नियुक्ति व स्थानांतरित होकर आने वाले पांच ब्लाक एजुकेशन आफिसर (बीईओ) को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देश पर मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण कराया गया कहा गया कि जैसे जैसे जिले के भीईओ रीलिय किए आएंगे। वैसे-वैसे आने वाले बीईओ को आवंटन किया जाएगा।  


इनमें एक बीईओ नई नियुक्ति के हैं तथा चार दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आने वाले हैं। दूसरे जिले से आने वाले चार बीईओ विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के समय आए थे। चुनाव में जिले से दूसरी जगह स्थानांतरित बीइओ की ड्यूटी लगाई जा चुकी थी इसलिए न जाने वाले बीईओ को न तो रोलिब किया जा सका और नहीं आने वालों को ज्वाइन कराया गया। वर्तमान में यूपी बोर्ड परीक्षा में बीईओ को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। संवाद