27 May 2022

इन जिलो के अध्यापको ने अध्यापक पुरस्कार के लिए एक भी आवेदन नही किया


अलीगढ़, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बलरामपुर, बाराबंकी, भदोही, बदायूं, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गोंडा, जालौन, कन्नौज, मेरठ, मिर्जापुर, कफ नर, संभल और सोनभद्र एक भी शिक्षक ने आवेदन नहीं किया है।