23 June 2022

15 जुलाई तक देना होगा संपत्तियों का ब्योरा


लखनऊ। राज्यकर्मी अब 15 जुलाई तक संपत्तियों का ब्योरा दे सकेंगे। पहले 15 जून तक यह तिथि थी, लेकिन सभी नहीं दे पाए हैं। अपर आयुक्त राज्य कर सुधा वर्मा ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि चल अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। 


इसीलिए नई तिथि के आधार पर इसे अपलोड कर दिया जाए। प्रतिवेदक अधिकारी 16 अगस्त, समीक्षक अधिकारी 16 सितंबर और स्वीकर्ता अधिकारी 17 अक्तूबर को इसे ऑनलाइन आगे बढ़ाएंगे।