CBSE: 15 जुलाई के बाद घोषित हो सकता है परिणाम


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) की दसवीं और बारहवीं के नतीजे 15 जुलाई के बाद आ सकते हैं। दोनों कक्षाओं के कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है। 30 जून तक मूल्यांकन पूरा हो सकता है, फिर परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू होगी। 

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए गोरखपुर में 12 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, 90 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी हैं। दोनों कक्षाओं के 23 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कोरोना की वजह से दो चरणों में परीक्षा कराई गई थी। पहला चरण नवंबर 2021 में पूरा हुआ था।


दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल 2022 में कराई गई थी। हालांकि, शैक्षिक सत्र 2022-23 की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन फार्म जमा कराए जा रहे हैं। जून अंत तक विद्यालय भी खुल जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सूचना बोर्ड को भेजी जाएगी।

सीबीएसई जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने कहा कि 90 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी हैं। कुछ विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन ही बचा है। 30 जून तक मूल्यांकन कार्य पूरा होगा। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम  जारी होने की उम्मीद है।