सरस्वती और शिक्षक श्री पुरस्कार के लिए आवेदन 15 जून तक, पुरस्कृत शिक्षकों को धनराशि के अलावा मिलेगा सेवा विस्तार

 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना 2022 के तहत ‘सरस्वती’ और ‘शिक्षक श्री’ सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में 15 जून तक आवेदन जमा होगा। यह आवेदन आवेदन आफलाइन जमा होगा।

आवेदन का प्रोफार्मा निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उच्च शिक्षा के शिक्षकों को सरस्वती और शिक्षक श्री पुरस्कार दिया जाएगा। सरस्वती पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को तीन लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और दो साल के सेवा विस्तार का लाभ मिलेगा। वहीं शिक्षक श्री पाने वाले शिक्षक को डेढ़ लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और दो साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज ने बताया कि कला, विज्ञान, कंप्यूटर, वाणिज्य प्रबंधन और साहित्य के क्षेत्र में नौ शिक्षकों को ‘सरस्वती’ पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राज्य विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों, राजकीय महाविद्यालयों के तीन शिक्षकों और अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों के तीन शिक्षकों को दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत और नवीन शिक्षण कार्य में उच्च स्तरीय योगदान देने वाले 15 शिक्षकों को ‘शिक्षक श्री’ पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राज्य विश्वविद्यालयों के छह शिक्षकों, राजकीय महाविद्यालयों के तीन शिक्षकों, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालय के तीन शिक्षकों और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के तीन शिक्षकों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले शिक्षकों को एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स (अबेकस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। जिन शिक्षकों का अबेकस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसका आवेदन पत्र पर उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट में मिलेगा।