05 June 2022

स्थानांतरित 2908 बेसिक शिक्षक 25 जून को होंगे कार्यमुक्त

 प्रयागराज: 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अनारक्षित श्रेणी के 2908 अभ्यर्थियों को जनपद आवंटन मामले में सचित्र बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने कार्यमुक्त करने के संबंध में कार्यक्रम जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को भेजे पत्र में बताया है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर शासनादेश 17 फरवरी के क्रम में आनलाइन आवेदन पत्र लिए गए थे। 



उसी आधार पर 2908 सहायक अध्यापकों की जनपद आवंटन सूची 10 मई को जारी की गई थी। पात्र याची सहायक अध्यापकों को आबंटित जिले के लिए 25 जून को कार्यपुक्त किया जाएगा। सचिव ने पत्र में कहा है कि यात्री सहायक अध्यापकों को आनलाइन आवेदन पत्र, योजित बाद एवं पारित आदेश की हार्ड कापी जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए सात है न से नौ जून तक का समय दिया हैं।