31 July 2022

चाहे जितने भी कर लो जतन स्कूल देर से ही आएंगे हम..... स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे बच्चे


 समय से स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे बच्चे 
औरैया। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार हो और शिक्षक समय से स्कूल आए, इसके लिए डीएम ने मंगलवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एसडीएम से निरीक्षण कराकर 36 स्कूलों की हकीकत परखी थी अफसरों के निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाकचौबंद मिली, लेकिन दूसरे दिन बुधवार को कई स्कूलों में शिक्षक पुराने ढर्रे पर आ गए। सुबह आठ बजे से खुलने वाले कई स्कूलों पर ताले लटकते मिले, जबकि शिक्षकों को पोने आठ बजे तक पहुंचने के निर्देश है। पड़ताल के दौरान कुछ स्कूलों में गेट के बाहर बच्चे शिक्षकों के आने का इंतजार करते दिखे। देरी से पहुंचे शिक्षक तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए। हालांकि अफसरों ने लेटलतीफी पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।