जिले के सभी 12 ब्लॉकों में एक-एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा


जिले के सभी 12 ब्लॉकों में एक-एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा
महराजगंज: यहां इंटर तक शिक्षा प्रदान की जाएगी। हर विद्यालय के निर्माण  पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्च होगा।

 



शासन की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के संचालन की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे विद्यालयों का नाम मांगा गया है, जहां अधिक संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विभाग की ओर से जिले में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं की संख्या वाले विद्यालयों का नाम भेजा जाना है।पहले चरण में विभाग की और से छह ब्लॉकों के सात विद्यालयों का नाम भेजा गया है, उनमें सदर क्लाक के कंपोजिट विद्यालय केवलापुर खुर्द, सिसवा के कंपोजिट विद्यालय हिमाचल छपरा, मिठौरा के कंपोजिट विद्यालय बरवा राजा नौतनवा के कंपोजिट विद्यालय जमुहानी व संखुआनी, निचलौल के कंपोजिट विद्यालय मैरी व बृजमनगंज के कंपोजिट विद्यालय दुबौलिया शामिल हैं। शेष छह ब्लॉकों के विद्यालयों के नाम दूसरे चरण में भेजे जाएंगे।