एक जुलाई तक 18 वर्ष पूरी करने वाले बन सकते हैं मतदाता


लखनऊ :एक जुलाई 2022 या इससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियां वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। यानी मतदाता बन वोटर आईडी के हकदार बन सकते हैं। इन युवाओं को अगले वर्ष एक जनवरी तक इंतजार नहीं कराना होगा। ऐसे युवा
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर (फार्म नम्बर छह) वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।अभी तक एक जनवरी या उसके पहले 18 वर्ष पूरी करने युवक -युवतियों ही मतदाता बनने के लिए पात्र माने जाते थे। एक जनवरी के बाद 18 वर्ष के होने वाले युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पूरे वर्ष इंतजार करना पड़ जाता था। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर बताते हैं कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोग ने वर्ष में चार तारीखे एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर निर्धारित कर दी हैं। इन तारीखों पर या इससे पहले कोई युवा 18 वर्ष की आयु पूरी करता है वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है। युवा nvsp.in या voter helpline के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।